जब मनोज तिवारी ने देश के लिए गाया, छलक उठे जज़्बात!

| Updated : May 19 2025, 09:00 PM
Share this Video

नई दिल्ली: सांसद और गायक मनोज तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक नया देशभक्ति गीत तैयार किया है, जिसकी पंक्तियाँ दिल को छू लेने वाली हैं। आज तक से खास बातचीत में उन्होंने अपने गीत की ये पंक्तियाँ साझा कीं: "30 लाख सैनिक के पीछे 150 करोड़ हिंदुस्तानी नाप देंगे, जब चाहेंगे दुश्मन में कितनी है पानी?" तिवारी ने बताया कि यह गीत पहलगाम की घटना से प्रेरित है और इसे लिखते समय वह बेहद भावुक हो गए थे। गीत देश की सैन्य शक्ति और जनभावना को समर्पित है।

Related Video