International Khabri: एक ऐसा बाबा जो खुद को बताता है ईश्वर

नमस्कार मेरा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम बात करेंगे संत रामपाल के बारे में। ये एक ऐसे संत हैं जो खुद को कभी भगवान तो कभी अल्लाह बताते हैं। इतना ही नहीं ​हर हफ्ते ट्विटर पर खूब ट्रेंड भी करते हैं। इनको जो भी अनुयायी हैं उनका भी इन पर खूब भरोसा है। कुछ तो यहां तक कहते हैं कि संत रामपाल की वजह से ही उनको बच्चा तक हुआ। लेकिन यह जानने वाली बात है कि 2018 में इनके साथ साथ 14 अन्य लोगों को चार महिलाओं की हत्या के मामले में आजीवन कारावास हुआ था। अब इसके बावजूद ये बाबा कैसे ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं, यह तो किसी राज से कम नहीं।

| Updated : Nov 19 2020, 09:20 AM
Share this Video

नमस्कार मेरा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम बात करेंगे संत रामपाल के बारे में। ये एक ऐसे संत हैं जो खुद को कभी भगवान तो कभी अल्लाह बताते हैं। इतना ही नहीं ​हर हफ्ते ट्विटर पर खूब ट्रेंड भी करते हैं। इनको जो भी अनुयायी हैं उनका भी इन पर खूब भरोसा है। कुछ तो यहां तक कहते हैं कि संत रामपाल की वजह से ही उनको बच्चा तक हुआ। लेकिन यह जानने वाली बात है कि 2018 में इनके साथ साथ 14 अन्य लोगों को चार महिलाओं की हत्या के मामले में आजीवन कारावास हुआ था। अब इसके बावजूद ये बाबा कैसे ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं, यह तो किसी राज से कम नहीं।

Related Video