जिद पर अड़े रहे राहुल, फिर शर्तें मनवाकर लखीमपुर के लिए हुए रवाना.. देखें लखनऊ एयरपोर्ट का Video

वीडियो डेस्क। योगी सरकार ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी। प्रियंका गांधी को सीतापुर की अस्थाई जेल से रिहा कर दिया गया। अखिलेश यादव आज ही लखीमपुर खीरी जाएंगे। सरकार की ओर से मामले में एसआईटी गठित कर दी गई।

| Updated : Oct 06 2021, 04:55 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। योगी सरकार ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी। प्रियंका गांधी को सीतापुर की अस्थाई जेल से रिहा कर दिया गया। अखिलेश यादव आज ही लखीमपुर खीरी जाएंगे। सरकार की ओर से मामले में एसआईटी गठित कर दी गई। संभावना है कि आज न्यायिक जांच के लिए भी कमेटी गठित कर दी जाएगी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे राहुल गांधी को एक बार फिर परमीशन मिल गई। उन्हें अपने वाहन से लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई। राहुल को प्रशासन सरकारी वाहन से भेजना चाहता था। इस पर वे एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए। आखिरकार प्रशासन ने बात मानी और उनको अनुमति दे दी। राहुल एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी हैं। पहले कांग्रेस नेता सीतापुर जाएंगे। वहां से लखीमपुर के लिए निकलेंगे।
 

Related Video