बरेली में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग के दौरान बड़ा हादसा, 1 व्यक्ति की हुई मौत और 2 घायल

यूपी के बरेली में चार्जिंग के दौरान एक बस हादसे का शिकार हो गई। यहां कंप्रेसर फटने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर पड़ताल जारी है। 

| Updated : Sep 22 2022, 03:04 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार को बस स्टेशन पर हादसा सामने आया। यह हादसा इलेक्ट्रिक बस की चार्जिंग के दौरान हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कंप्रेसर फटने के चलते यह हादसा सामने आया। 
कंप्रेसर फटने के साथ ही यहां पर तेज धमाका हुआ और बस में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम विजय कुमार बताया गया है। इसके साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनकी हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर तुरंत ही पुलिस अफसर और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Video