मरीजों की जगह घर का सामान ढो रही एंबुलेंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप 

बागपत जनपद में एंबुलेंस से सामान ढोए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच की बात कही जा रही है।

| Updated : Sep 28 2022, 12:22 PM
Share this Video

बागपत में मरीजो की जगह घर का सामान ढो रही एम्बुलेंस का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घर का सामान भरकर ले जाते हुए एम्बुलेंस दिखाई पड़ रही है। आपको बता दें कि जनपद में मरीजो को एम्बुलेंस न मिलने का मामला पहले कई बार सामने आ चुका है। जिसके बाद अधिकारियों की ओर से संसाधनों की कमी की बात भी कही गई थी। हालांकि जिस तरह से अब एंबुलेंस से सामान ढोने का वीडियो सामने आ रहा वह हैरान करने वाला है।
बताया जा रहा है कि सीएमओ बागपत के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी का का सामान एंबुलेंस के द्वारा ढोया जा रहा था। बागपत के पुराने कस्बे का वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की बात भी कही जा रही है। 

Related Video