कश्मीर मुद्दा उठाकर विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- 'धारा 370 को गोदी में पाले थी सपा, बसपा और कांग्रेस'

रामराज बनवासी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया तो अखिलेश यादव ने उनसे मिलकर कहा कि ऐसा करने पर कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगे। 

| Updated : Mar 04 2022, 07:07 PM
Share this Video

गाजीपुर: जखनिया सीट पर आज तक बीजेपी प्रत्याशी जीत नहीं पाए हैं। ऐसे में 7 मार्च को होने वाले गाजीपुर में चुनाव के प्रचार के क्रम में अमित शाह ने सबसे पहले चुनावी रैली के लिए जखनिया विधानसभा क्षेत्र का ही चुनाव किया। इस सीट से बीजेपी ने रामराज बनवासी को अपना उम्मीदवार बनाया है। रामराज बनवासी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया तो अखिलेश यादव ने उनसे मिलकर कहा कि ऐसा करने पर कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगे। शाह ने कहा कि वह उन लोगों में से नहीं हैं, जो कि ऐसे बयानों से डर जाएं, केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 तो हटाया ही खून की नदियां तो क्या वहां कोई प्रत्यक्ष खड़ा भी इस कानून के हटाए जाने के खिलाफ नहीं हुआ।
 

Related Video