Sasural Simar Ka 2: कैस शूट हुआ रीमा की 'सुसाइड' का सीन, सामने आया बिहाइंड द सीन Video

वीडियो डेस्क। टीवी का पॉपुलर शो ससुराल सिमर का 2 में जबरदस्त ड्राम देखा जा रहा है। रीमा की जगह सिमर की शादी आरव से होने बाद अब रीमा दर दर की ठोकरें खा रही है। सिमर की बहन का रोल यानी कि रीमा का किरदार तान्या शर्मा निभा रहीं है। अब तान्या ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। 

| Updated : Jul 06 2021, 05:09 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। टीवी का पॉपुलर शो ससुराल सिमर का 2 में जबरदस्त ड्राम देखा जा रहा है। रीमा की जगह सिमर की शादी आरव से होने बाद अब रीमा दर दर की ठोकरें खा रही है। सिमर की बहन का रोल यानी कि रीमा का किरदार तान्या शर्मा निभा रहीं है। अब तान्या ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। ये बिहाइंड द सीन वीडियो है।  दरअसल अब शो में दिखाया जाएगा कि रीमा परेशान होकर सुसाइड कर लेगी। ये सीन कैसे शूट किया गया इस वीडियो रीमा ने शेय किया है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा 'आप लोग कितने प्यारे हो कि मेरे बारे में इतनी चिंता है। लेकिन, ये सिर्फ मेरे शो के अपकमिंग एपिसोड की फोटो जो है कलर्स पर आता है, मैं बिल्कुल ठीक हूं, ये बस आप लोगों को ये बताने के लिए है कि ये सीन कैसे शूट हुआ, मैं किसी भी तरह सुसाइड को प्रमोट नहीं करती हूं, ये सिर्फ जागरुकता और टीवी के लिए है। 

Related Video