सैलून में बाल धुलवा रही महिला बार-बार हिला रही थी सिर, बंदे ने दी ऐसी सजा, देखें Video

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर सैलून का एक वीडियो सामने आया  है, जहां एक शख्स महिला के हेयर वॉश कर रहा होता है, लेकिन महिला की हरकत से बाल धोने वाला बंदा परेशान हो जाता है। महिला हेयर वॉश करवाने के दौरान एक जगह सिर ना रखकर उसे बार-बार हिलाती है, जिससे उस बंदों को हो रही परेशानी साफ नजर आ रही है। यहां तक की वो कई बार उस शख्स को बाल धोने के दौरान टोकती है और अपना टॉवल सही करके फिर से काम पर लग जाने का इशारा करती हैं। ऐसे में वो शख्स पूरी तरह से इरिटेट  हुआ नजर आता है और बार-बार हिलने के बाद गुस्से में आकर उस महिला के मुंह को पानी से जबरदस्त तरीके से धो देता है।  44 सेकंड के इस वीडियो को जब आप जब लास्ट तक देखेंगे तो आप भी एक बार तो हैरान हो जाएंगे। 


 

| Updated : Jul 06 2021, 06:36 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर सैलून का एक वीडियो सामने आया  है, जहां एक शख्स महिला के हेयर वॉश कर रहा होता है, लेकिन महिला की हरकत से बाल धोने वाला बंदा परेशान हो जाता है। महिला हेयर वॉश करवाने के दौरान एक जगह सिर ना रखकर उसे बार-बार हिलाती है, जिससे उस बंदों को हो रही परेशानी साफ नजर आ रही है। यहां तक की वो कई बार उस शख्स को बाल धोने के दौरान टोकती है और अपना टॉवल सही करके फिर से काम पर लग जाने का इशारा करती हैं। ऐसे में वो शख्स पूरी तरह से इरिटेट  हुआ नजर आता है और बार-बार हिलने के बाद गुस्से में आकर उस महिला के मुंह को पानी से जबरदस्त तरीके से धो देता है।  44 सेकंड के इस वीडियो को जब आप जब लास्ट तक देखेंगे तो आप भी एक बार तो हैरान हो जाएंगे। 

 

Related Video