पारंपरिक ड्रेस और घूंघट में वैक्सीनेशन, सोशल मीडिया पर छाई घूंघट वाली नर्स

वीडियो डेस्क। एक नर्स जो पारंपरिक परिधान में अपनी  ड्यूटी निभा रही है। सिर पर लंबा घूंघट और मारवाड़ी ड्रेस पहने ये नर्स चर्चा में है। वीडियो जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के रजलानी गांव का है। जहां मारवाड़ी ड्रेस पहने लंबा घूंघट निकाल नर्स बुजुर्ग को वैक्सीन लगा रही है। इसका वीडियो सामने आया तो बहस छिड़ गई। 

| Updated : Jul 06 2021, 09:42 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। एक नर्स जो पारंपरिक परिधान में अपनी  ड्यूटी निभा रही है। सिर पर लंबा घूंघट और मारवाड़ी ड्रेस पहने ये नर्स चर्चा में है। वीडियो जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के रजलानी गांव का है। जहां मारवाड़ी ड्रेस पहने लंबा घूंघट निकाल नर्स बुजुर्ग को वैक्सीन लगा रही है। इसका वीडियो सामने आया तो बहस छिड़ गई। कई लोगों ने इस नर्स का समर्थन किया है तो कई ने घूंघट का विरोध करते हुए महिला की तारीफ की है। बहरहाल गांव की पंचायत ने इस नर्स को सम्मानित करने का फैसला किया है। गांव के सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले अशोक चौधरी की पत्नी शारदा चौधरी इसी गांव में नर्स के पद पर कार्यरत है। वह अपनी ड्यूटी के दौरान परंपराओं का भी पूरी मुस्तैदी से निर्वहन करती है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण के दौरान 167 लोगों को टीका लगाया गया।

Related Video