इन 3 वजह बौखलाया इजरायल, अब युद्ध हुआ तो बचे-खुचे गाजा का नामोनिशान मिट जाएगा

Share this Video

इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर हमले किए है और मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से वहां पर लगभग 18 से 20 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। इसरायल ने हमास पर आरोप लगाए हैं कि वह सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, वह इजिप्ट पीस प्लान को नहीं मान रहा है, इजराइल के सैनिकों में हमला कर रहा है। इसी के साथ इजरायल ने यह भी आरोप लगाया कि हमास ने बंधकों की रिहाई में एक लाश देने में भी गड़बड़ की। जबकि हमास का कहना है कि इजरायल के सारे आरोप गलत हैं। अब जो स्थितियां बन रही हैं वह संकेत दे रही की आने वाले समय में इसरायल- हमास के बीच में कनफ्लिक्ट फिर से शुरू हो सकता है। इस घटनाक्रम पर तमाम जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई।

Related Video