
बाहुबलियों के गढ़ मोकामा में फायरिंग से हड़कंप, नंदन सिंह और अमित कुमार घायल, पुलिस जांच में जुटी
पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में छठ पूजा के बाद एक कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी पंचायत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अचानक फायरिंग होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए।