
PM Modi: ‘बिहार का सबसे भष्ट्र परिवार और देश का सबसे भ्रष्ट परिवार सत्ता होते तो...’
भागलपुर, बिहार में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा — “सोचिए अगर बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और देश का सबसे भ्रष्ट परिवार, दोनों ही जमानत पर बाहर रहते हुए सत्ता में होते, तो ये पैसा बहनों के खातों में नहीं, बल्कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं की तिजोरियों में चला जाता।”उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनधन खातों, उज्ज्वला योजना और गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए करोड़ों बहनों को सीधा लाभ पहुंचाया है।देखिए बिहार चुनाव में पीएम मोदी के इस बड़े हमले का पूरा विश्लेषण।