'तुम सिर्फ पत्थर फेंकते हो हिम्मत है तो सामने आओ', कश्मीरी पंडित की बेटी की आतंकियों को खुली चुनौती

वीडियो डेस्क। मंगलवार को श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके के प्रतिष्ठित केमिस्ट माखनलाल बिंद्रू की हत्या कर दी गई। आतंकवादियों ने उन्हें मेडिकल स्टोर में घुसकर गोली मारी। अब उनकी बेटी श्रद्धा बिंद्रू का एक वीडियो सामने आया है। जहां डॉक्टर श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को बहस के लिए खुली चुनौती दी है।

| Updated : Oct 06 2021, 05:18 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। मंगलवार को श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके के प्रतिष्ठित केमिस्ट माखनलाल बिंद्रू की हत्या कर दी गई। आतंकवादियों ने उन्हें मेडिकल स्टोर में घुसकर गोली मारी। अब उनकी बेटी श्रद्धा बिंद्रू का एक वीडियो सामने आया है। जहां डॉक्टर श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को बहस के लिए खुली चुनौती दी है। डॉ. श्रद्धा ने कहा कि वो अपने कश्मीरी पंडित पिता की बेटी हैं। आतंकियों में अगर हिम्मत है तो वो उनके सामने आएं और बहस करें। माखनलाल उन चुनिंदा लोगों में थे, जिन्होंने 90 के दशक में भी कश्मीर नहीं छोड़ा था।
 

Related Video