गरीबों की मदद के लिए बनाया राइस एटीएम

नमस्कार मेरा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम बात करेंगे रामू डोसापटी के बारे में जिन्होंने खुद के 50 लाख खर्च कर गरीबों के लिए राइस एटीएम बनाया। रामू डोसापटी का राइस एटीएम दिन के 24 घंटे चलता है। गरीब और बेसहारा लोग इसके जरिये जरूरत का राशन कभी भी ले सकते हैं। रामू लोगों को यह सुविधा भी देते हैं कि अगर उनके पास कुछ खाने को नहीं है तो वह एलबी नगर में उनके घर आकर राशन का सामान ले जा सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान से ही रामू डोसापटी लोगों को राशन बांट रहे हैं।

| Updated : Dec 24 2020, 10:28 AM
Share this Video

नमस्कार मेरा नाम है इंटरनेशनल खबरी और आज हम बात करेंगे रामू डोसापटी के बारे में जिन्होंने खुद के 50 लाख खर्च कर गरीबों के लिए राइस एटीएम बनाया। रामू डोसापटी का राइस एटीएम दिन के 24 घंटे चलता है। गरीब और बेसहारा लोग इसके जरिये जरूरत का राशन कभी भी ले सकते हैं। रामू लोगों को यह सुविधा भी देते हैं कि अगर उनके पास कुछ खाने को नहीं है तो वह एलबी नगर में उनके घर आकर राशन का सामान ले जा सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान से ही रामू डोसापटी लोगों को राशन बांट रहे हैं।

Related Video