'बहुत बड़ी साजिश, होनी चाहिए CBI जांच', सुनिए नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में क्या बोले मौनी बाबा

वीडियो डेस्क। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri Death) का कल पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि महंत की सोमवार को संदिग्‍ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार देर शाम उनके शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में लिया है।

| Updated : Sep 21 2021, 02:05 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri Death) का कल पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि महंत की सोमवार को संदिग्‍ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार देर शाम उनके शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में लिया है। गिरी का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला था। महंत के कमरे से 6 से 7 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। योगी ने बताया कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों की राय है कि नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज बाघंबरी पीठ में ही रहेगा। कल पोस्टमॉर्टम होगा और फिर समाधि का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं मौनी बाबा ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। 
 

Related Video