लद्दाख में सीमा पर 5 साल के बच्‍चे ने किया जवानों को शानदार सैल्‍यूट, मासूम का जोश देख दिल खुश हो जाएगा

वीडियो डेस्क। चीन (China) से तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) और इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस(ITBP) एलएसी पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रही है। इस बीच जवानों को लेह-लद्दाख के गांवों से होते हुए एलएसी तक जाना होता है। इस दौरान उनकी मुलाकात गांववालों से भी होती है। इसी मुलाकात का एक प्‍यारा वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि एक पांच साल का बच्‍चा अपने गांव से गुजर रहे आईटीबीपी के जवानों को सैल्‍यूट करता है। इस बच्‍चे का नाम नवांग नामग्‍याल है। पीछे से मिल रहे निर्देश के अनुसार वह सैनिकों की तरह ही सावधान, विश्राम और सैल्‍यूट करता है।

| Updated : Nov 16 2020, 11:29 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। चीन (China) से तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) और इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस(ITBP) एलएसी पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रही है। इस बीच जवानों को लेह-लद्दाख के गांवों से होते हुए एलएसी तक जाना होता है। इस दौरान उनकी मुलाकात गांववालों से भी होती है। इसी मुलाकात का एक प्‍यारा वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि एक पांच साल का बच्‍चा अपने गांव से गुजर रहे आईटीबीपी के जवानों को सैल्‍यूट करता है। इस बच्‍चे का नाम नवांग नामग्‍याल है। पीछे से मिल रहे निर्देश के अनुसार वह सैनिकों की तरह ही सावधान, विश्राम और सैल्‍यूट करता है।

Related Video