रजिस्ट्रेशन से लेकर पिक एंड ड्रॉप, वैक्सीनेशन के लिए इन लोगों को मिल रही सारी सुविधा
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार को पहली बार दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई। यहां दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप की शुरुआत जिला प्रशासन और एमपी टूरिज्म ने साथ मिलकर की है।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार को पहली बार दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई। यहां दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप की शुरुआत जिला प्रशासन और एमपी टूरिज्म ने साथ मिलकर की है। सबसे अच्छी बात ये है कि दिव्यांगों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए घर से पिक और ड्रॉप की सुविधा भी दी गई है। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जून के अंत तक सभी दिव्यांगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। दिव्यांगों के लिए 100% ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है।