मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की, सेल्फी खींची और फिर किया कुछ ऐसा.. .हैरान करने वाला मामला

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रीवा की रहने वाली 22 साल की नेहा पटेल।  सुबह घर से निकलीं मॉर्न‍िंग वॉक के लिए। लेकिन उनका शव मिला नदीं में तैरता हुआ । मरने पहले की एक खींची गई सेल्फी भी नेही के फोन में मिली है। मामला बिछिया थाना क्षेत्र का है। 

| Updated : Jun 10 2021, 06:30 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रीवा की रहने वाली 22 साल की नेहा पटेल।  सुबह घर से निकलीं मॉर्न‍िंग वॉक के लिए। लेकिन उनका शव मिला नदीं में तैरता हुआ । मरने पहले की एक खींची गई सेल्फी भी नेही के फोन में मिली है। मामला बिछिया थाना क्षेत्र का है। जहां नेहा रानी तालाब में मॉर्न‍िंग वॉक के लिए निकलीं। लेकिन घर वापस नहीं लौटी। मरने से पहले नेहा ने अपनी एक सेल्फी खींचकर अपने दोस्त दिलीप तिवारी को भेजी थी। दरअसल मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। नेहा है दिलीप दोनों एक सोनोग्राफी सेंटर में काम करते थे। लेकिन कुछ दिन पहले दिलीप के सेंटर से बाहर कर दिया गया था। नेहा ने जो सेल्फी भेजी थी वे सिलपरा नहर की थी। जिसकी वजह से प्रेमी ने अनहोनी को भांप लिया और युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सिलपरा नहर में रेस्क्यू चालू क‍िया।  घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया। 

Related Video