'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक, देखें आखिरी सफर का पूरा वीडियो

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड में ट्रेडजी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर से शुरू हुई। उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें आखिरी सलामी देने बड़ी संख्या में जवान इकट्ठा हुए। 

| Updated : Jul 07 2021, 06:05 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड में ट्रेडजी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर से शुरू हुई। उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें आखिरी सलामी देने बड़ी संख्या में जवान इकट्ठा हुए। वहीं, अंतिम यात्रा से पहले उनकी डेड बॉडी को तिरंगे में लपेटा गया। बंदूकों की सलामी दी गई। उनके जनाजे के आगे आगे पुलिस मार्च बैंड था। दिलीप कुमार को अंतिम सलाम देने के लिए सायरा बानो भी कब्रिस्तान पहुंची थीं। इस दौरान पत्नी सायरा बानो को रिश्तेदार संभालते नजर आए। बता दें कि दिलीप कुमार ने बुधवार को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिर सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें अंतिम विदाई देने बॉलीवुड सेलेब्स धर्मेंद्र, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, विद्या बालन, शबाना आजमी, जॉनी लिवर, रजा मुराद सहित कई सेलेब्स पहुंचे। अंतिम सफर में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। 

Related Video