कभी राजस्थानी डांस तो कभी प्योर रजवाड़ी रस्में... देखें कैसे संपन्न हुई कंगना के भाई की शाही शादी

वीडियो डेस्क। कंगना रनौत (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी गुरुवार सुबह उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) के शीशमहल में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। 

| Updated : Nov 12 2020, 07:48 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। कंगना रनौत (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी गुरुवार सुबह उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) के शीशमहल में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। इस दौरान कंगना के भाई अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए। शादी में रनोट और सागवान परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। इसमें देशी-विदेशी और राजस्थानी व्यंजनों को शामिल किया गया है। भाई की शादी में कंगना बेहद खूबसूरत नजर आईं। कंगना कभी भाई को पगड़ी पहनाती तो कभी बहन और मां के साथ एन्जॉय करती नजर आईं। तो कभी राजस्थानी गाने पर झूमती हुई नजर आईं हम आपको दिखा रहे हैं कंगना के भाई की शादी का पूरा एलबम। 

Related Video