हनीमून पर गईं नेहा कक्कड़ ने रूम से शेयर किया वीडियो, इशारे से बच्‍चे का किया ज‍िक्र

वीडियो डेस्क।  24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे सिंगर नेहा कक्कड़ और  रोहनप्रीत सिंह इस वक्त दुबई हनीमून ट्रिप पर  हैं।  शादी के बाद उनके हनीमून ट्रिप के भी कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। इस बार नेहा कक्कड़ ने खुद अपना एक वीडियो शेयर किया है। नेहा कक्कड़ इस वक्त अपनी मैरिड लाइफ को खूब जमकर इंजॉय कर रही हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने होटेल के कमरे से एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह रोहनप्रीत और अपने नए गाने पर लिप सिंक करती दिख रही हैं। नेहा कक्कड़ इस गाने की उस लाइन को दोहराती दिख रही हैं, जिस लाइन का मतलब है- हम प्यार जताते थे तो तुम्हें बच्चे लगते थे, रब तुम्हें बच्चे दें। इसी के साथ नेहा ने कहा है- क्या लिखा है।बता दें कि रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ का गाया हुआ यह गाना 'EX CALLING' हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर नजर आ रही हैं।


 

| Updated : Nov 14 2020, 02:16 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे सिंगर नेहा कक्कड़ और  रोहनप्रीत सिंह इस वक्त दुबई हनीमून ट्रिप पर  हैं।  शादी के बाद उनके हनीमून ट्रिप के भी कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। इस बार नेहा कक्कड़ ने खुद अपना एक वीडियो शेयर किया है। नेहा कक्कड़ इस वक्त अपनी मैरिड लाइफ को खूब जमकर इंजॉय कर रही हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने होटेल के कमरे से एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह रोहनप्रीत और अपने नए गाने पर लिप सिंक करती दिख रही हैं। नेहा कक्कड़ इस गाने की उस लाइन को दोहराती दिख रही हैं, जिस लाइन का मतलब है- हम प्यार जताते थे तो तुम्हें बच्चे लगते थे, रब तुम्हें बच्चे दें। इसी के साथ नेहा ने कहा है- क्या लिखा है।बता दें कि रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ का गाया हुआ यह गाना 'EX CALLING' हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर नजर आ रही हैं।

 

Related Video