इस रीयल लाइफ PK को देख चौंक जाएंगे आप, सिर पर हेलमेट और कंधे पर रेडियो, वायरल हुआ Video

वीडियो डेस्क। आमिर खान की फिल्म पीके तो याद ही होगी साथ ही याद होगा आमिर खान का करेक्टर। ये तो आपने फिल्म में देखा था लेकिन अब आप रीयल लाइफ में पीके को देखिए। बिहार के मुजफ्फरपुर में पीके का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

| Updated : Sep 21 2021, 07:39 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। आमिर खान की फिल्म पीके तो याद ही होगी साथ ही याद होगा आमिर खान का करेक्टर। ये तो आपने फिल्म में देखा था लेकिन अब आप रीयल लाइफ में पीके को देखिए। बिहार के मुजफ्फरपुर में पीके का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं लुक, कंधे पर रेडियो, सिर पर हेलमेट यहां तक कि हाव भाव तेवर और शरीर के कपड़े भी। इतना ही नहीं शख्स के डायलॉग सुन आपकी हंसी नहीं रुकेगी। 

Related Video