बिहार के 'कश्मीर' में भीषण बाढ़, पानी के रौद्र रूप के बीच फंस गए दर्जनों सैलानी

वीडियो डेस्क। बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत शीतल जलप्रपात में अचानक भीषण बाढ़ आ गई। भीषण बाढ़ आने से मुख्यधारा के समीप के भाग में पानी भर गया। साथ ही निचले हिस्से की 32 सीढ़ियां पानी में डूब गईं। यहां तक कि परिसर स्थित मंदिर और ड्रेसिंग रूम का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया।दर्जनों की संख्या में सैलानी घंटों फंसे रहे। सभी सैलानियों को केयर टेकर यमुना पासवान एवं उनके सहयोगियों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 

| Updated : Jul 09 2021, 03:22 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत शीतल जलप्रपात में अचानक भीषण बाढ़ आ गई। भीषण बाढ़ आने से मुख्यधारा के समीप के भाग में पानी भर गया। साथ ही निचले हिस्से की 32 सीढ़ियां पानी में डूब गईं। यहां तक कि परिसर स्थित मंदिर और ड्रेसिंग रूम का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया।दर्जनों की संख्या में सैलानी घंटों फंसे रहे। सभी सैलानियों को केयर टेकर यमुना पासवान एवं उनके सहयोगियों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Related Video