दुनिया भर से आए मेहमान महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। 10 देशों के 21 सदस्यीय दल संगम में स्नान करेंगे और मेला क्षेत्र का हवाई दौरा भी करेंगे।
16 जनवरी से 24 फरवरी तक महाकुम्भ में 'संस्कृति का महाकुम्भ'। गंगा, यमुना, सरस्वती और त्रिवेणी पंडाल में देश के नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुतियां। शंकर महादेवन समेत कई कलाकारों की प्रस्तुति से होगा आगाज़।