सार
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़ने की धमकी दे रही है और साथ ही एक करोड़ रुपये की मांग भी कर रही है। युवक ने परेशान होकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज कराई है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यह मामला थाना नौबस्ता क्षेत्र का है, जहां बजरंग भदौरिया नामक युवक ने 2023 में साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से विवाह किया था। विवाह के कुछ महीनों बाद ही लक्षिता ने दिल्ली में सरकारी टीचर के पद पर नौकरी पा ली, जिसके बाद उनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई। युवक का आरोप है कि पत्नी और उसके ससुरालवाले उसे लगातार मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
युवक ने कहा कि जब उसकी पत्नी दिल्ली में सरकारी नौकरी में लगी, तो वह उसे अपने साथ रहने की बजाय ससुरालवालों के पास भेजने लगे। इतना ही नहीं, ससुरालवाले उसे वापस भेजने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उसे फर्जी मुकदमों में फंसाया जाएगा और संबंध तोड़ दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : कानपुर में छात्र के साथ हैवानियत: नग्न कर मारपीट, बरसाए पत्थरों! वीडियो वायरल
जान से मारने की धमकी भी दी
पीड़ित युवक ने बताया कि 12 दिसंबर को जब वह अपने स्कूल की ड्यूटी पर थे, तब उसकी पत्नी, सास और ससुर वहां पहुंचे और उसे वैवाहिक संबंध समाप्त करने के लिए कहा। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी। युवक ने पूरी घटना के बाद थाना नौबस्ता पुलिस को तहरीर दी और मामले में जांच की मांग की।
क्या कहती है पुलिस?
नौबस्ता थाने के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अब इस मामले में पत्नी और ससुरालवालों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
विवाहिता की नौकरी के बाद उसके व्यवहार में आए बदलाव से पति को झटका लगा। शादी के समय जब वह टीचर के इग्जाम की तैयारी कर रही थी, तब उनके बीच कोई समस्या नहीं थी। लेकिन सरकारी नौकरी मिलने के बाद वह अपने पति के साथ रहने से इंकार करने लगी और ससुरालवालों की मदद से उन्हें परेशान करने लगी। अब वह पति से एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : हत्या या हादसा? थाईलैंड से लखनऊ आया प्रियंका का शव, क्या है रहस्यमयी मौत का राज?