Moradabad की Vachi की स्कूल जाने की ख्वाहिश हुई पूरी | CM Yogi ने दिलाया एडमिशन

Share this Video

लखनऊ में जनता दरबार के दौरान मुरादाबाद से पहुंची वाची ने सीएम योगी से मुलाकात कर स्कूल में एडमिशन कराने की अपनी इच्छा रखी थी जो पूरी हो गई है। नर्सरी क्लास में एडमिशन के बाद वाची लोगों में मिठाईयां बांटती दिखी और सीएम योगी को भी धन्यावाद कहा। बच्ची का दाखिला होने से उसके माता-पिता भी खुश हैं।

Related Video