
‘इश्क हो जाए किसी से...’ Bareilly हादसे पर शेर-ओ-शायरी में बोले Azam Khan
रामपुर, उत्तर प्रदेश: Bareilly हादसे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपनी खास अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा — “इश्क हो जाए किसी से तो कई चारा नहीं...”उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।आज़म खान ने हादसे को लेकर दुख जताया, लेकिन साथ ही शेर-ओ-शायरी के ज़रिए अपनी बात रखी।लोगों ने कहा कि आज़म खान का बयान हमेशा की तरह भावनाओं और तंज़ का मिश्रण था।