रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए 4000 नावों की ज़रूरत है, लेकिन अभी सिर्फ़ 1455 उपलब्ध हैं। निषाद बस्ती में दिन-रात नाव निर्माण जारी है, क्या 8 जनवरी तक लक्ष्य पूरा होगा?

| Updated : Jan 02 2025, 05:10 PM
Share this Video

 Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही रोजगार और व्यापार के बड़े अवसर दिखाई पड़ रहे हैं। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को गंगा और यमुना की सैर करवाने के लिए तकरीबन 4000 नावों की जरूरत है। हालांकि मौजूदा समय में महज 1455 नावों की उपलब्धता है। इस बीच निषाद बस्ती में नावों के निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। आलम यह है कि लोगों ने अपने रिश्तेदारों को भी बुला लिया है और नावों का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। दिन रात लोग नाव के निर्माण में जुटे हुए है। बताया गया कि सभी नाव 8 जनवरी तक कंप्लीट कर प्रशासन को देनी हैं। 

Related Video