Ahmedabad Bulldozer Action : 8500 घर, 50 JCB... 'मिनी बांग्लादेश' पर खतरनाक बुलडोजर एक्शन
अहमदाबाद के चंदोला तालाब में अवैध बांग्लादेशियों के 8500 निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन जारी है। 100 घंटे के ऑपरेशन में 3000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। तकरीबन 50 बुलडोजर वहां मौजूद हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच चंदोला तालाब छावनी बना हुआ है। ऑपरेशन 2 में तकरीबन 8500 अवैध निर्माण तोड़ने का काम किया जा रहा है। मंगलवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई को तकरीबन 100 घंटे में पूरा किया जाना है। यहां पर पहले चरण में नगर निगम और पुलिस की मौजूदगी में 2000 से अधिक झोपड़े और रिसॉर्ट को ध्वस्त किया गया। जिसके बाद अब नगर निगम सरकारी जमीन को खाली करवाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर रही है। बुलडोजर एक्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 25 कंपनियों को तैनात किया गया है।