फेल अफसर हैं आसिम मुनीर, भारत के खिलाफ पाकिस्तानियों ने फैलाए थे ये 10 झूठ

| Published : May 21 2025, 07:00 PM IST
Share this Video

पाकिस्तान का एक हारा हुआ जनरल अब 5 सितारा जनरल हो गया है। यह कहानी किसी और की नहीं बल्कि आसिम मुनीर की है। वहीं आसिम मुनीर जो आर्मी चीफ से आगे बढ़कर फील्ड मार्शल हो गया है। उसके अप्रेजल लेटर पर साइन करने वाला और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हैं। उन्होंने मुनीर को बधाई देते हुए कहा कि आज पाकिस्तान फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को सलाम करता है। हालांकि इस सलामी के पीछे वह सच्चाई छिपाई जा रही है जो पाकिस्तान को दर्द देने वाली है। ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह से आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत का एक्शन हुआ, 40 पाकिस्तानी जवानों और अफसरों की मौत हुई, 100 से अधिक आतंकी जहन्नुम पहुंचे उन तमाम चीजों को इस झूठ से छिपाया जा रहा है। पाकिस्तान की सेना अपने मुल्क की आवाम को भी झूठ की घुट्टी पिला रही है। तो चलिए इस झूठ का पर्दाफाश हम करते हैं और एक के बाद एक उन 10 दावों की पोल खोलते हैं जो पाकिस्तान से किए गए।

Related Video