Army के Village की अनोखी कहानी | हर घर से एक जवान | Chhattisgarh का गर्व
दुर्ग (छत्तीसगढ़) 19 मई 2025: एक फौजी के लिए युद्ध में शामिल होना सम्मान और गर्व की बात होती है । देशभक्ती की भावना से अगर पूरा गांव देश की सेवा के लिए फ़ौज में शामिल होने तैयार हो और लगभग हर घर से एक जवान निकले तो उस गांव को कैसे सैनिक गांव का दर्जा नहीं मिलेगा।