सार
India Pakistan border news : जोधपुर में एक गोदाम से 3500 किलो विस्फोटक और 750 किलो पटाखे बरामद हुए हैं। यासीन अंसारी नामक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी।
India Pakistan border लृ. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक राजस्थान में स्थित जोधपुर शहर से बड़ी खबर है। पुलिस ने एक मकान में छुपाकर रखा हुआ करीब तीन हजार पांच सौ किलो विस्फोटक बरामद किया है और उसके साथ ही यासीन अंसारी नाम के आरोपी को अरेस्ट किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच उदय मंदिर थाना पुलिस बेहद गंभीरता से कर रही है। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह पूरे मामले को डील कर रही है।
जब जूतों के शोरूम में लगी भयानक आग
पुलिस ने बताया कि कल शाम को उदयमंदिर थाना इलाके में एक शोरूम के नजदीक जूतों की बड़ी दुकान मे आग लग गई थी। आसपास भीड़ भरा इलाका था। तुरंत ही दमकल को मौके पर बुलाया गया। तीन-चार गाड़ियां पहुंची और आग को
गोदाम के बाहर वह खड़ा था वहां करीब 3500 किलो अमोनिया नाइट्रेट
पुलिस अधिकारी वहां से जाने ही वाले थे कि एक युवक पास के एक गोदाम के नजदीक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वह भाग छूटा। बाद में उसे काबू किया गया। उससे पूछताछ में पता चला कि जिस बंद गोदाम के बाहर वह खड़ा था वहां करीब 3500 किलो अमोनिया नाइट्रेट रखा हुआ था। इसके अलावा सात सौ पचास किलो पटाखे अलग से रखे हुए थे। पुलिस ने लाईसेंस के बारे में पूछा तो पता चला कि वह नहीं है। आरोपी यासीन अंसारी को अरेस्ट कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि इतना भारी विस्फोटक किस काम में लिया जाना था। उधर तीन दिन पहले जयपुर में भी दो हजार किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।