सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

सालासर बालाजी धाम में केजरीवाल के दर्शन के दौरान 'मोदी-मोदी' के नारों से माहौल गरमा गया। केजरीवाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से चले गए। मंदिर प्रशासन ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

| Updated : Jan 02 2025, 12:20 PM
Share this Video

राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम में नए साल के अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भगवान बालाजी की पूजा.अर्चना कर देश और जनता के लिए सुख.समृद्धि की कामना की। मंदिर के महंत ने विधि.विधान से उनकी पूजा संपन्न करवाई। इस दौरान केजरीवाल ने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और दर्शन के बाद बाहर निकले।

मोदी-मोदी, नारों से गरमाया माहौल
मंदिर से बाहर निकलते ही माहौल अचानक बदल गया। वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने मोदी.मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस अप्रत्याशित घटना ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि नारे लगाने वाले भाजपा समर्थक थे या स्थानीय लोग। अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया और बिना किसी प्रतिक्रिया दिए वहां से रवाना हो गए। इससे पहले भी केजरीवाल के सामने इस प्रकार के राजनीतिक नारेबाजी के वाकये हो चुके हैं।

मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रतिक्रिया
मंदिर प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सालासर बालाजी धाम पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है और इस तरह की राजनीतिक नारेबाजी पहली बार सुनाई दी है।

Related Video