मथोली: महिलाओं ने बनाया गांव को पर्यटन का नया ठिकानाउत्तरकाशी के मथोली गांव की महिलाओं ने अपने कौशल से गांव को पर्यटकों के लिए एक नया गंतव्य बना दिया है। होम स्टे संचालन से लेकर विलेज टूर तक, सब कुछ महिलाएं ही संचालित कर रही हैं, जिससे गांव में पर्यटन को बढ़ावा मिला है।