चमोली (उत्तराखंड) में हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया है कि इस हादसे में 55 मजदूर फंस गए थे, जिनमें से 49 को सुरक्षित बचा लिया गया है ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे के बाद बचाव कार्यों की समीक्षा की है और अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने बताया है कि बचाव अभियान में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं ।