सार

Affordable ration MahaKumbh 2025:  महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु अब एक कॉल या व्हाट्सएप पर घर बैठे सस्ता राशन मंगवा सकते हैं। योगी सरकार की इस योजना से 1400 मीट्रिक टन आटा-चावल और 600 मीट्रिक टन दाल वितरित हो चुकी है।

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आए संतों, महात्माओं और कल्पवासियों के लिए योगी सरकार की एक खास योजना ने राशन की किल्लत को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अब श्रद्धालु सिर्फ एक कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए घर बैठे सस्ता राशन मंगवा सकते हैं—वह भी सरकारी अधिकारियों की देखरेख में!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से अब तक 1400 मीट्रिक टन आटा और चावल तथा 600 मीट्रिक टन दाल सस्ती दरों पर वितरित की जा चुकी है। इस सेवा को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

कैसे मिलेगा राशन? बस कॉल करें और डिलीवरी आपके दरवाजे पर!

महाकुंभ मेले में राशन वितरण के लिए 20 मोबाइल वैन तैनात की गई हैं, जो पूरे प्रयागराज और मेला क्षेत्र में घूमकर श्रद्धालुओं को राशन उपलब्ध करा रही हैं। श्रद्धालु व्हाट्सएप या फोन कॉल (7275781810) के जरिए अपना राशन ऑर्डर कर सकते हैं। राशन की डिलीवरी सीधे उनके स्थान पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, रामलला के दरबार में रचा इतिहास!

MahaKumbh मोबाइल डिलीवरी राशन में क्या मिलेगा?

  • आटा: 10 किलो
  • चावल: 10 किलो
  • दाल: 1 किलो के पैकेट में

सरकारी दरों पर राशन:

  • आटा: ₹30 प्रति किलो
  • चावल: ₹34 प्रति किलो
  • चना दाल: ₹70 प्रति किलो
  • मसूर: ₹89 प्रति किलो
  • मूंग: ₹107 प्रति किलो

पीएम मोदी-सीएम योगी की योजना बनी वरदान

नैफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन के अनुसार, सहकारिता मंत्रालय और यूपी सरकार मिलकर इस योजना को सुचारू रूप से चला रहे हैं। राशन की गुणवत्ता और वितरण की निगरानी खुद एमडी दीपक अग्रवाल कर रहे हैं। सरकार की इस पहल से महाकुंभ में आए संत, महात्मा और श्रद्धालु बेहद खुश हैं। राशन मिलने की आसान व्यवस्था के चलते वे निर्बाध रूप से अपने धार्मिक अनुष्ठान और साधना कर पा रहे हैं।

श्रद्धालुओं में लोकप्रिय हुआ ‘भारत ब्रांड’ का राशन

सरकार ने नैफेड के माध्यम से ‘भारत ब्रांड’ का राशन उपलब्ध कराया है, जिसे श्रद्धालु और संतों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सस्ते और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ मिलने से लोगों को महाकुंभ में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 खत्म लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, संगम घाट पर उमड़ी भीड़!