)
Delhi Flood Updates: दिल्ली में तेजी से घरों में घुसा पानी, हजारो लोग बेघर
बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलधार बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। हालात को देखते हुए राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं। जिन इलाकों में पानी का स्तर और बढ़ने की संभावना है, वहां NDRF की टीमें गश्त कर रही हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं।दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलधार बारिश के बाद हर ओर बिगड़े हालात की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। यमुना नदी से सटे तटीय क्षेत्र—हर जगह जलभराव की स्थिति है, जो भयावह दृश्य पेश कर रही है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।