
Bihar में Yogi vs Akhilesh की सीधी टक्कर- वार, पलटवार और ‘बुलडोज़र’ की गूंज
Bihar Elections 2025 में वार-पलटवार तेज़!बिहार में अब जंग सिर्फ़ सीटों की नहीं, बल्कि शब्दों की भी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव, कांग्रेस और आरजेडी पर साधा सीधा निशाना — बोले “फिर बुलडोज़र की करवाई हो जाए ना”वहीं अखिलेश यादव ने करारा पलटवार करते हुए कहा — “योगी झूठ बोलते हैं… Awadh हारा, अब Magadh भी हारेगा”देखिए कैसे बिहार का चुनाव अब बन गया है यूपी के नेताओं की जंग का मैदान।कौन जीतेगा जनता का दिल? और किसके बयान का असर पड़ेगा वोटों पर?