
Priyanka Gandhi: ‘मोदी जी का साम्राज्य…जहां अमीरों के लोन माफ-गरीब बेहाल’
चंपाटिया (बिहार), 5 नवंबर 2025: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी का ऐसा “साम्राज्य” है, जहां गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती, पर बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये के लोन माफ कर दिए जाते हैं।प्रियंका गांधी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कभी मजबूत रही शिक्षा प्रणाली को मोदी सरकार ने पूरी तरह कमजोर कर दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस “झूठे विकास” के खिलाफ एकजुट हों।