राहुल-तेजस्वी पर रेखा गुप्ता का तंज- 'हर घर नौकरी चुनावी झांसा, तालाब में कूदने से नेतृत्व नहीं आता'

Share this Video

चुनावी माहौल के बीच बिहार में राजनीतिक हमले और तेज हो गए हैं। नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के माफीगढ़ मैदान में आयोजित एनडीए की जनसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महागठबंधन पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने चारा घोटाला, जंगल राज और भ्रष्टाचार को जनता के सामने प्रमुख मुद्दा बताया। भीड़ से खचाखच भरे मैदान में रेखा गुप्ता ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में हालात ऐसे थे कि मेहनतकश लोगों की गाड़ियां लूट ली जाती थीं और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में रहती थी। उन्होंने कहा कि चारा खाने वाले अब विकास की बात करते फिर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब जानती है।

Related Video