
7 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: डोनाल्ड ट्रंप कब आएंगे भारत? PM Modi को लेकर फिर कही ये बात
7 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक बंद कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने जल्द ही भारत आने को लेकर भी बात कही। वहीं दूसरी ओऱ बीते दिनों ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की लंबे समय बाद मुलाकात हुई। हालांकि बीजिंग की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरों को जारी नहीं किया गया। यह कदम जिनपिंग की सोच पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। बिहार चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के बाद प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा जनता बदलाव चाहती है।