
भाजपुर से राहुल का वार — औरंगाबाद से मोदी का पलटवार
भाजपुर और औरंगाबाद में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है।राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी-अंबानी से करीबी और किसानों-छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।वहीं, पीएम मोदी ने राहुल और RJD पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि जो अपने सहयोगियों को धोखा देते हैं, वो जनता का क्या भला करेंगे?देखिए दोनों नेताओं के धमाकेदार बयान और जानिए, कौन भारी पड़ा बिहार की जनता पर इस चुनावी संग्राम में।