
‘मारब सिक्सर के…’ भभुआ की रैली में PM मोदी का RJD पर तगड़ा तंज!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भभुआ में जनसभा को संबोधित किया।अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा— “मारब सिक्सर के…”इस दौरान उन्होंने लालू यादव, RJD और महागठबंधन पर जमकर तंज कसे।रैली में महिलाओं, युवाओं और किसानों के बीच जोश देखने लायक था।