
Khesari Lal Yadav: 'मंदिर से बच्चों का भविष्य बनता है तो 200 मंदिर बिहार में बना डालो'
खेसारी लाल यादव मंदिर वाले बयान पर एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर को लेकर वोट मांगा जाता है तो मैं मस्जिद पर टिप्पणी क्यों करूं। राम मंदिर बनाना जरूरी है लेकिन अस्पताल बनाना भी जरूरी है। अगर मंदिर बनाने से भविष्य तय होता है तो आप बिहार में 200 मंदिर बना दीजिए। मुझे कहा जा रहा है कि मैं यादव कुल का हूं ही नहीं। उन्होंने कहा कि दिनेश भैया कह रहे हैं कि मुसलमान हो गया। तो मेरा उनसे यह कहना है कि यह आपको 10 साल बाद याद आया है। आप फिर जब अभिनेता थे तो मुस्लिम का रोल क्यों करते थे।'