
Chirag Paswan: 'महागठबंधन वाले बिहार के हर आदमी को नौकरी दे सकते हैं, तेजस्वी का प्रण सिर्फ झूठ'
पटना में बिहार चुनाव 2025 की सियासत गर्म हो गई है। महागठबंधन के घोषणापत्र जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जब जीतने का इरादा नहीं होता, तब झूठ बोलना आसान होता है। अभी तो उन्होंने एक परिवार को एक सरकारी नौकरी का वादा किया है, अगर ऐसे ही झूठ बोलते रहे तो कल हर व्यक्ति को नौकरी देने का वादा कर देंगे।” चिराग ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि “वे झूठ बोलने में माहिर हैं और बिहार की जनता अब ऐसे वादों में नहीं फंसने वाली।” यह बयान चुनावी माहौल को और गरमा गया है।