Amit Shah in Darbhanga: ‘कमल दबाओ, जंगल राज रोक जाओ!’ लालू-राबड़ी को जमकर सुनाया

Share this Video

दरभंगा, बिहार (03 नवंबर 2025): बिहार चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा — “जब आप कमल का बटन दबाएं, तो MLA चुनने के लिए नहीं, बल्कि जंगल राज को रोकने के लिए दबाएं। क्या आप फिर से लालू और राबड़ी के 15 साल वाले जंगल राज को वापस लाना चाहते हैं?”अमित शाह के इस बयान से चुनावी माहौल में हलचल मच गई है।एनडीए के नेता लगातार ‘जंगल राज बनाम सुशासन’ की थीम पर मतदाताओं से अपील कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक डर फैलाने की रणनीति बता रहा है।

Related Video