अब ट्रॉफी के साथ मिलीं चैंपियंस!— PM Modi ने Women’s World Cup विजेताओं से की मुलाकात

Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Women’s World Cup जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की।PM ने टीम को शानदार प्रदर्शन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद ज़बरदस्त वापसी के लिए बधाई दी।कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने कहा — “2017 में हम बिना ट्रॉफी आए थे, अब ट्रॉफी के साथ मिले हैं।”स्मृति मंधाना ने कहा — “PM हमारे लिए प्रेरणा हैं, आज लड़कियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।”दीप्ति शर्मा ने बताया कि कैसे ‘जय श्री राम’ का विश्वास और परिश्रम ने उन्हें सफलता दिलाई।PM ने खिलाड़ियों से Fit India अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की और कहा — “फिट रहो, देश को प्रेरित करो।”

Related Video