नेपाल में तनाव के बीच सोनौली बॉर्डर पर कैसा है हाल? करोड़ों का हो रहा नुकसान

Share this Video

नेपाल में चल रहे आंदोलन और हिंसा का असर भारत-नेपाल सीमा पर दिखने लगा है। सोनौली बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों को रोक दिया गया है। इससे सीमा क्षेत्र में करीब 8 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार बन गई है। ये ट्रक आवश्यक वस्तुएं और व्यापारिक सामान लेकर नेपाल जा रहे थे। तनावपूर्ण स्थिति के कारण उन्हें सीमा पार जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। बॉर्डर पर फंसे ट्रक चालक कई घंटों से धूप में खड़े हैं। उन्हें खाने-पीने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने चिंता जताई है कि आयात-निर्यात बंद होने से आर्थिक नुकसान होगा। उनका कहना है कि अगर स्थिति जल्द सामान्य नहीं हुई तो बाजार में जरूरी सामान की कमी हो सकती है।

Related Video