)
नेपाल में फंसे भारत के PhD Scholars, भावुक परिजन हाथ जोड़कर लगा रहे गुहार
नेपाल में जारी घमासान के बीच कई भारतीयों के भी वहां फंसने की जानकारी है। इसी कड़ी में उन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जिनके घर के सदस्य नेपाल में फंसे हुए हैं। भावुक परिजन हाथ जोड़कर यह गुजारिश कर रहे हैं कि नेपाल में फंसे उनके परिवार के सदस्यों को वापस लाया जाए। भारत सरकार और राज्य सरकार से इसको लेकर गुहार लगाई जा रही है।