)
क्या यही है नया जम्मू-कश्मीर? उमर अब्दुल्ला का बड़ा आरोप
AAP सांसद संजय सिंह और विधायक मेहराज मलिक की हिरासत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि "बार-बार इसी तरह की हरकतें की जा रही हैं, यहां सख्ती के अलावा कुछ नहीं किया जाता। उमर अब्दुल्ला ने PSA कानून के तहत कार्रवाई को गलत ठहराया और सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया। क्या वाकई कश्मीर में हालात इतने कड़े हैं? या फिर ये राजनीति का नया मोड़ है?